द एचडी न्यूज डेस्क : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर उनकी आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ के मेकर्स ने दिवंगत अभिनेता के फैंस और उनके परिवार को एक खास तोहफा दिया है. दरअसल इस फिल्म के मेकर्स ने आज के खास दिन पर ‘शर्माजी नमकीन’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया है. मेकर्स ने एक साथ दो एक जैसे पोस्टर्स जारी किए हैं जिसमें से एक में ऋषि कपूर शर्माजी के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे पोस्टर में परेश रावल नजर आ रहे हैं. इस बात की जानकारी बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने दी.
यह फिल्म रितेश सिधवानी, हनी त्रेहान, फरहान अख्तर, अभिषेक चौबे द्वारा निर्मित और कासिम जगमगिया द्वारा सह-निर्मित है. फिल्म में जूही चावला भी अहम रोल में नजर आएंगी. एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया किया है.
आपको बता दें कि एक्सेल एंटरटेनमेंट के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ये पोस्टर्स शेयर किए गए हैं. पहले पोस्टर में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर शर्माजी के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरा पोस्टर भी पहले पोस्टर की तरह ही है जिसमें ऋषि कपूर की जगह परेश रावल नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने ऋषि कपूर की तारीफ की है और साथ ही परेश रावल का इस किरदार को निभाने के लिए शुक्रिया भी अदा किया है.


दरअसल, फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर मुख्य किरदार में थे. उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी लगभग पूरी कर ही ली थी लेकिन अप्रैल के महीने में उनका निधन हो गया और ऋषि कपूर इस फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं कर सके थे. जिसके बाद इस फिल्म में उनके किरदार को परेश रावल ने पूरा किया है.
आलिया ने दो स्टोरी शेयर की है. अपनी पहली स्टोरी में एक्ट्रेस ने ऋषि कपूर का उनकी अपकमिंग फिल्म से फोटो शेयर करते हुए उस पर ‘मिस यू’ लिखा है. वहीं, दूसरी स्टोरी में उन्होंने फिल्म का एक और पोस्टर शेयर किया है, जिसमें परेश रावल नजर आ रहे हैं.

इस पोस्टर को उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और फरहान अख्तर ने भी शेयर किया है.