द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में हुए राइस मिल घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ईडी ने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. ईडी ने जगदम्बा फूड कंपनी का मालिक देवेश कुमार को गिरफ्तार किया है. इस कंपनी और आरोपी देवेश के खिलाफ पिछले काफी दिनों से केंद्रीय जांच एजेंसी ED तफ्तीश कर रही थी. उसी तफ्तीश के दौरान आरोपी देवेश के खिलाफ काफी महत्वपूर्ण सबूतों को टीम ने इकट्ठा किया, उसके बाद इससे लगातार पूछताछ की जा रही थी.
पूछताछ की प्रक्रिया पटना स्थित ED दफ्तर में ही होती थी लेकिन ED के सूत्रों की अगर मानें तो वो पूछताछ की प्रक्रिया में जांचकर्ताओं को थोड़ा सा भी मदद नहीं कर रहा था बल्कि लगातार सच को छिपाने का प्रयास कर रहा था. लिहाजा मामले की गंभीरता को देखते हुए उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उसको रिमांड पर लेने के बाद आगे की पूछताछ की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा.
आपको बता दें कि सरकारी धान-चावल को बेचकर कई राइस मिल मालिक रातों- रात करोड़पति बन गए. राज्य खाद्य निगम व अन्य एजेंसियां इंतजार करते रह गई और शातिर मिलर करोड़ों के चावल डकार गए. इनमें सबसे अधिक नालंदा जिले के चावल मिल मालिकों की जालसाजी सामने आई. इसके अलावा मुजफ्फरपुर, दरभंगा और अररिया के भी मिलर शामिल हैं.