PATNA: कुढ़नी में मिली जीत पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने वक्तव्य जारी करते हुए लिखा है कि “भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को कुढ़नी की जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई।
“आप सभी ने जितना मेहनत किया, जितना प्रयास किया उसी का नतीजा है कि कुढ़नी में सात दलों के महागठबंधन और एक दल, जो नीतीश के गुलामी में हमारा वोट काटने में लगा था आठ दलों को पराजित करके भाजपा ने जीत हासिल की है।”
“यह बताता है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए कार्य किया है उसके साथ बिहार की जनता खड़ी है। महागठबंधन की बात सिर्फ ढकोसले और झूठ हैं।”
“नीतीश कुमार के राज में जिस तरह से अपराधियों का बोलबाला हो गया है, शराब व्यवसायियों का एक समानांतर नेटवर्क खड़ा है। इसे नीतीश कुमार प्रायोजित करते हैं। उन सभी को और मुजफ्फरपुर में पल रहे माफिया जिन्हें नीतीश कुमार जी गोद में लेकर चलते है, उन सभी की यह पराजय है।”
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट