PATNA : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है. यह नियम बिहार के तमाम लोगों के लिए है और शायद ही बिहार में ऐसा कोई शख्स होगा जो इस नियम से अनभिज्ञ होगा. लेकिन, इस नियम के होने के बावजूद आये दिन शराबबंदी की धज्जियां उड़ाई जाती है. आये दिन शराबबंदी के उल्लंघन से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. इस बीच खबर राजधानी पटना से है. जहां लालपानी के आशिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसके साथ ही धड़ल्ले से शराब का सेवन कर रहे हैं.
वहीं, दूसरी तरफ पुलिस भी एक्टिव बनी हुई है. लगातार शराबियों पर अपना शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में आज पटना के बाईपास थाना क्षेत्र से 5 पियक्कड़ों को पकड़ लिया है. उन सभी को पुलिस ने जेल में डाल दिया है. वहीं, इस मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि, बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन प्रशासन पीने वाले और बेचने वालों की लगातार धड़-पकड़ में लगी हुई है. इसी एवज में आज 5 शराबियों को जेल भेजा गया है.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट