RANCHI: इस वक्त की बड़ी ख़बर डाक विभाग के स्पीड पोस्ट से मिली है। स्पीड पोस्ट से मिले खत में झारखंड के शिक्षा मंत्री को जान से मारने की मिली धमकी दी है। पत्र भेजने वाले व्यक्ति ने बड़ी मांग करते हुए सीएम मुर्दाबाद भी लिखा है।
पत्र में राज्य के कुछ डिग्री कॉलेजों का नाम भी लिखा गया है। पत्र में शिबू सोरेन व सीएम हेमंत सोरेन के नाम का भी उल्लेख किया गया है। पत्र लिखने वाले ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मुर्दाबाद लिखा है।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को जान से मारने की धमकी दी गयी है। उनके बोकारो स्थित आवास पर बुधवार को स्पीड पोस्ट से एक पत्र भेजा गया, जिसमें उन्हें धमकी दी गयी है। पत्र भेजने वाले व्यक्ति ने इंटर व डिग्री कॉलेजों का अनुदान बढ़ाने एवं 1932 के खतियान संबंधी बात नहीं करने की धमकी दी है।
पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश के लोग काॅलेजों में काम करते हैं। खत में मांग की गई है कि कालेजों का अनुदान बढ़ाया जाये। पत्र में राज्य के कुछ डिग्री कॉलेजों का नाम भी लिखा गया है।
पत्र में शिबू सोरेन व सीएम हेमंत सोरेन के नाम का भी उल्लेख किया गया है। पत्र लिखने वाले ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मुर्दाबाद लिखा है. शिक्षा मंत्री के आवास पर यह पत्र पिछले दो दिनों से आ रहा है. तीन पन्नों का यह पत्र अलग-अलग दिन आया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट