मधुबनी : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान कार्य शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. आज तीसरे चरण के 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हो रहा है. 33 खजौली विधानसभा क्षेत्र के जयनगर प्रखंड के कई पंचायतों में ईवीएम खराब होने की सूचना भी मिली.
प्रशासनिक चौकसी के बीच आज सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कर चुनाव संपन्न कराया गया. बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. कोविड-19 को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सभी मतदाताओं का थर्मल स्क्रीन कर हाथों पर सेनेटाईज लगाया गया और माक्स व ग्लोबस के उपयोग से ईभीएम बटन दबाने की अपील की जा रही थी.
कई ऐसे मतदान केंद्रों पर कोरोना महामारी से अंजान मतदाताओं ने सोशल डिस्टेंस का खुलेआम धज्जियां उड़ाई. जबकि उक्त मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कर्मी भी उपस्थित थे. बासोपटटी प्रखंड में एनडीए गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक अरुण शंकर प्रसाद एक वृद्ध एवं दिव्यांगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. खजौली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बेबी कुमारी, एसडीपीओ डॉ. शौर्य सुमन, बीडीओ चंद्रकांता, सर्किल इंस्पेक्टर प्रवीण झा, थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार ने विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया. सूत्रों की मानें तो कोविड को लेकर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या में कमी का मुख्य कारण प्रशासनिक स्तर पर मतदाताओं को जागरूक नहीं करना माना जा रहा है.
पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट