BIHAR: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के मसदी पंचायत के भुदान के मसदी मौजा में भूमाफियाओं द्वारा जमीं पर कब्ज़ा करने पर लोगों ने इसका विरोध किया है. इस मामले में जमीन के मालिक रमेश यादव एंव नरेश चौधरी ने बताया कि उनके जमीनों पर भुमाफिया विजय साह एंव उसके सहयोगी ने जमीं पर अबैध कब्जा किया है. उन्होंने आरोप लगाया है की प्रशासन के मिली भगत से जमीन पर कब्जा किया गया है.
श्रावणी मेला में 50 से अधिक पार्किंग खोली गयी है. जिस ज़मीन पर यह पार्किंग बनायीं गयी है वह नौ लोगों की व्यक्तिगत जमीने हैं। जिसमें रमेश यादव ,इन्दु देवी,डिम्पल कुमारी, दिनेश यादव,अश्वनी कुमार चौधरी, संजय चौधरी ,चन्द्रिका प्रसाद यादव ,सुशील भगत ,नरेश चौधरी का जमीन सभी मिलाकर 420 डिसमिस जमीन हैं। इन सभी जमीनों पर थानाध्यक्ष एंव अंचलाधिकारी के मिलि भगत से श्रावणी मेला का अवैध पार्किंग खोला गया है. जब ज़मीन के मालिकों द्वारा इस बात पर आवाज उठाई गयी तब उन्हें जान से मारने कि धमकी मिली.
इस जमीन के बारे मे जिला पदाधिकारी, डीआईजी ,अनुमंडल पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन दी गयी थी. जिस पर वरिय पदाधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट सोपते हुये उचित कार्यवाही कि बात कही गयी थी. बावजूद इसके अंचलाधिकारी एंव थानाध्यक्ष ने वरिय पदाधिकारियों कि अवेहलना करते हुये भुमाफिया से मिलकर पार्किंग खोली गयी हैं।
इस मामले पर भुममाफिया बिजय साह ने बताया कि इस जमीन को लेकर हाईकोर्ट में मामला चल रहा हैं। जमीन मालिक द्वारा अंचल से करेंट रशीद भी कटाई जा रही हैं। वही भुदान पार्किंग स्थल पर खोलनेवाले दुकानदार ने बताया कि दो हजार रुपये प्रति दुकानदार से दुर्गा मां के नाम पर विजय साह द्वारा चंदा अशुला जाता हैं।साथ ही बाहर से आनेवाले कांवडियों ने बताया कि भुदान मे निःशुल्क पार्किंग हैं। उनसे पार्किंग के पैसे नहीं लिए जाते है.
मामले को लेकर जमीन मालिक प्रखंड से लेकर भागलपुर के वरिय अधिकारियों तक चक्कर लगा रहे है. जमीन मालिक को मालिकाना हक कब तक मिलती हैं, यह प्रशासन की सक्रियता पर निर्भर करती है.
-संतोष राज की रिपोर्ट