द एचडी न्यूज डेस्क : जमुई से लोजपा सांसद चिराग पासवान आज बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से करीब आधे घंटे मुलाकात की. उसके बाद चिराग ने मीडिया को संबोधित किया. मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर बरस पड़े. सीएम नीतीश को लेकर चिराग पासवान का तेवर अभी कम नहीं हो रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग सीएम पर कई गंभीर आरोप लगाते दिखे थे.
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में अपराध की घटनाएं में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. राज्य में लूट, हत्या, चोरी और डकैती की वारदातें लगातार हो रहा है. चिराग पासवान के साथ लोजपा के दूसरा गुट आज राज्यपाल से मुलाकात की. चिराग राज्यपाल से पूरे बिहार की स्थिति को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि जब हमारे पिता बीमार थे उस वक्त नीतीश कुमार उनका हाल-चाल भी नहीं जाना. दिवंगत रामविलास पासवान को लेकर उन्होंने एक बार फिर नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया. साथ ही कहा कि जब बड़े-बड़े नेताओं ने हमारे पिता से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना. लेकिन नीतीश कुमार ने एक बार भी उन्हें फोन या मुलाकात नहीं की थी. बिहार की स्थिति को देखते हुए चिराग ने आज राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.
राज्यपाल से मुलाकात कर मीडिया से रूबरू हुए. मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश पर कई जोरदार हमला कर डाले. पत्रकारों को भी बिहार की वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराया. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध प्रतिनिधि मंडल अनुसूचित जनजातियों की हत्या कर दी जा रही है. जिसको लेकर उन्होंने काफी चिंता जताई और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. मीडिया ने चिराग पासवान से कहा कि लालू यादव आज दिल्ली में शरद यादव से मुलाकात की. साथ लालू ने कहा कि चिराग हमारे नेता है. अगर साथ आना चाहते हैं तो उनके लिए दरवाजे खुले हैं. इस पर चिराग पासवान ने हंसते हुए जवाब दिया और कहा कि हमारे पिता के सहयोगी हैं. साथी ही वे हमारे अभिभावक हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट