रोहतास : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई से सांसद चिराग पासवान रोहतास जिले के सोनडीहरा गांव पहुंचे. चिराग वहां पर शहीद पुलिस अधिकारी वीरेंद्र पासवान के शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. साथ ही उन्हें हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया.
वहीं सांसद चिराग पासवान ने रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किए. लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहतास जिले के एकदिवसीय दौरे को लेकर आज जिले में पहुंचे. चिराग ने बिहार सरकार पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था चौपट होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है, जिससे अपराधियों के बुलंद हौसले के चलते पुलिस पर हमला कर दे रहे हैं.
पिछले दिनों रोहतास के एक दारोगा वीरेंद्र पासवान को औरंगाबाद जिला में ड्यूटी के दौरान कुछ लोगों के द्वारा उनपर हमला कर दिया गया था, उन्हें बहुत गहरी चोट लग गई थी. बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना लाया गया था लेकिन वह बच नहीं सके. शहीद दारोगा से मिलने के लिए चिराग पासवान उनके घर गए थे.
आपको बता दें कि बीते 22 जनवरी को शमशेरनगर पंचायत के नान्हू बिगहा स्थित बालू घाट संख्या-24 पर हुई हत्या के मामले में अनुसंधान के क्रम में शहीद दारोगा वीरेंद्र कुमार पासवान 27 जनवरी को शमशेरनगर के मोहल्ला पीड़ी पर गांव गए थे. भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोला था. इसी हमला के क्रम में टोला निवासी धर्मेंद्र पासवान की पत्नी पूनम देवी द्वारा टेल क्राउन से छत से हमला कर दिया गया था. जिसमें वह घायल हो गए थे और अंतत: उनकी मृत्यु हो गई.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट