PATNA: कोर्ट से जमानत मिलना भी जीत है जो खुशी में तब्दील होती उस वक्त साफ तौर पर दिखी जब बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना एयरपोर्ट पर दिखी, पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बिना बात किए जब वह अपनी गाड़ी पर बैठी तो बिना कुछ कहे उन्होंने सबकुछ कह दिया।
हाथ में बैग लेकर फुल कॉनफिडेन्स में दिखी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जब दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंची। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने जब उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया लेकिन पटना एयरपोर्ट पर जिस तरह वह पहुंची उसके बाद उनके चेहरे पर खुशी दिख रही थी यानी जिस तरह से उन्हें जमानत मिला है उसका खुशी उनके चेहरे पर झलक रहा था।
वहीं आज पटना से दिल्ली जाते वक्त राबड़ी देवी के चेहरे पर मायूसी देखी गई। जिन्हे आज जमीन के बदले नौकरी मामले में कोर्ट में हाजिर होना था। लालू राबड़ी परिवार पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा था मगर जमानत के बाद राजद परिवार इसे राहत मान रहा है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट