PATNA: सच माने या न माने लेकिन हकीकत यही है पत्नी से हर पति को डर लगता है। कोई कहता है तो कोई नहीं कहता है। मामला अजीबोगरीब है लेकिन पटना की यह घटना सीएम आवास के बाहर तब देखने को मिली जब कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएम नीतीश के आवास के बाहर दरभंगा के जदयू नेता अवधेश लाल पहुंच गए। हंगामा हुआ। ड्रामा हुआ ।
खबर फिल्मी लगी लेकिन रील लाईफ की तरह रीयल है …मैं यह नहीं कहुंगा कि पिक्चर अभी बाकि है…मगर सीन कुछ ऐसा है कि दरंभगाग के जदयू नेता अपनी पत्नी के खौफ से डर से इतने भयभीत है कि इन्हें सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ रही है।
नेताजी की माने तो साल 2006 में इनकी शादी बहेरी थाना इलाके के पकड़ी गांव में हुई थी। नेताजी सत्तारूढ दल के नेता हैं…दरभंगा में पार्टी ने इन्हे पद भी दिया है। जेडीयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव अवधेश बाबू की माने तो इनकी पत्नी नक्सली संगठन के कमांडर मनोज लालदेव के बहकावे में आकर काम कर रही है। नक्सली कमांडर मनोज लालदेव जैसा कहता है उनकी पत्नी वैसा ही करती है। जेडीयू नेता के मुताबिक कई दफे मामला थाने और कोर्ट कचहरी तक के जा चुका है।
उनका पत्नी के साथ से जो विवाद रहा है इस मामले में समझौता भी हो चुका है। 2012 में भी उनके ऊपर एक झूठा मुकदमा कराया था। अवधेश लाल देव का कहना है कि वह अपने बेटे और बेटी को पटना में रहकर पढ़ा रहे हैं लेकिन बार-बार पत्नी की तरफ से परेशान किया जा रहा है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट