द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच वाद-विवाद का मुद्दा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर बुधवार को काफी हंगामा किया था. जिस वजह से सदन नहीं चल पाया था.
आज सदन चलने दिया जाएगा या नहीं इस पर राजद विधायक भाई बीरेंद्र ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि सदन चले. लेकिन सरकार के लोग नहीं चाहते कि सदन चले, वह जवाब देने से बचना चाहते हैं. जानबूझकर विधानसभा अध्यक्ष से सदन की कार्यवाही स्थगित करा देते हैं.
वहीं राजद विधायक ने आगे कहा कि सदन ना चलने का कारण सरकार है. विपक्ष सिर्फ जनता के सवालों का जवाब चाहती है. सरकार के द्वारा जवाब नहीं देने पर हंगामा होता है. सरकार अपने मुताबिक, सदन की कार्यवाही स्थगित करती है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट