रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने व्यापारी की हत्या पर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने संथाल में व्यापारी की हत्या पर कहा कि यह जघन्य घटना है सरकार की इस पर नजर है. राज्य के डीजीपी से इस विषय पर चर्चा की गई है. बहुत जल्द इस मामले का पटाक्षेप कर लिया जाएगा. सीएम ने हूल दिवस पर कहा कि यह राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण दिवस है. राज्य व्यापक तरीके से इस दिवस को मनाया करती थी. राज्य ही नहीं राज्य से बाहर के लोग भी इस दिवस को मनाने आते थे. लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल इसे नहीं मनाया जाता है. इस महामारी से निकलने के बाद आने वाले साल में इस कार्यक्रम को मनाएंगे.
वहीं सीएम ने सिद्धू कान्हू के छठे वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या पर विपक्ष के आरोप पर कहा कि इस विषय पर बहुत बड़े-बड़े विशेषज्ञ और विद्वान लोग अपने स्तर से जांच की है. इस विषय को दूसरी ओर मोड़ने की भी तैयारी कर रहे हैं. सिद्धू कानू वंशज की हत्या हुई है या कोई और वजह है उनकी मौत की या जांच का विषय है
सीएम ने चाइना के एप पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय पर कहा कि केंद्र सरकार कई निर्णय लिए हैं और ले भी रहे हैं. सीएम ने कहा कि इसका असर और प्रभाव गलत है, तो इसका निर्णय लेने में विलंब हुआ है. यह ऐप को जितना अपना संक्रमण फैलाना था वह फैला चुका है. अब आगे देखते हैं कि क्या होता है जैसे करोना की स्थिति में हुई है.
गौरी रानी की रिपोर्ट