पटना : गायघाट से रिलीज दूसरी महिला सुनीता (काल्पनिक नाम) भी सामने आई है. सुनीता ने महिला विकास मंच को बताया कि जो पहली लड़की गुड़िया ने बताया कि शेल्टर होम के बारे में सभी घटना सत्य है. शेल्टर होम में लड़के जाते थे, जिसका विरोध हमलोगों ने किया था. जिसके बाद वंदन गुप्ता सुप्रीटेंडेंट से लड़ाई भी हुई थी. हालांकि वंदन गुप्ता से पहले जो अधिकारी थी उसकी प्रशंसा भी कर रही थी. अरुणिमा ने बतायी की लोगों ने महिला थाना में शिकयत दर्ज करवा दी है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट