द एचडी न्यूज डेस्क : मौसम विभाग ने एक बार फिर बिहार में आंधी, बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने अम्फान को लेकर सूबे में अलर्ट जारी किया है. इसके लिए सूबे के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अम्फान तूफान की वजह से उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. चक्रवात अम्फान का असर बिहार के मौसम पर दिखने लगा है. बुधवार के साथ ही आज गुरुवार की सुबह से बादल छाए हुए हैं इसके साथ ही हल्की बारिश भी हुई है.
गुरुवार सुबह से भोजपुर, आरा और बक्सर समेत राजधानी पटना में भी बूंदाबांदी हो रही है. मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही अम्फान को लेकर बिहार में अलर्ट जारी किया था और अब इसका असर देखने को मिला है. हालांकि, किसी भी जिले में अभी तक तूफान की खबर नहीं है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अम्फान का असर बुधवार से तीन दिनों तक उत्तर बिहार में देखने को मिलेगा.