द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान छह शराब की खाली बोतलें मिली है. हालांकि मीडिया की नजर पड़ने के बाद आनन-फानन में उसको पुलिस के द्वारा दूर कहीं फेंकने के लिए ले जाया गया. जिसके बाद तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश कुमार और बिहार की शराबबंदी कानून पर पलटवार किया है.
तेजस्वी ने कहा है कि बिहार के शराबबंदी कानून की पोल पूरे तरीके से खुलती नजर आई है. हमलोग लगातार कह रहे थे कि बिहार में शराबबंदी कानून खेल है. आज सभी के सामने शराबबंदी कानून की असलियत जो है वह बाहर आ गई है. हम इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे.
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री अभी यहीं मौजूद हैं. अपने चैंबर में है कोई काम नहीं करें सिर्फ बतिया रहे हैं .उनको बाहर आकर देखना चाहिए लेकिन वह बाहर आकर नहीं देख रहे हैं. यह निंदनीय है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. वहीं उन्होंने इस मुद्दे को बिहार विधानसभा में उठाने की बात मीडिया के सामने कही है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट