PATNA: बिहार में शराबबंदी कानून है। शराब पीना, शराब खरीदना और किसी दूसरे राज्य से लाना सख्त गैरकानूनी है ऐसा करने पर जेल जा सकते है। यकीन ने आए तो इस खबर को देखइए जिसमें दिल्ली में रहने वाला एक भाई जब बहन की शादी के लिेए अपने घर लौट रहा था तो उसने यही गलती की। जिसके कारण लाल पानी के शौक ने उसे लाल घर पहुंचा दिया। यह घटना मुजफ्फरपुर जीआरपी रेल को पुलिस की जांच में पकड़ा गया।
शराब के साथ पकड़ा गया खगड़िया जिला का रहने वाला है। दिल्ली की ट्रेन से शराब को लेकर पहुंचा था लेकिन इसकी जानकारी रेल थाना पुलिस को लग गई। जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिसिया पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपनी बहन को शादी में दोस्तों के साथ पार्टी करने लाया था। जांच के बाद युवक को जेल भेजा गया। रेल पुलिस के एसआई भावेश कुमार ने पूरी जानकारी दी।
पटना से डेस्क की रिपोर्ट