द एचडी न्यूज डेस्क : ब्रेकअप की खबरों के बाद शमिता शेट्टी और राकेश बापट पहली बार साथ नजर आए. रविवार को राकेश और शमिता ने Hello Hall of Fame Awards 2022 की सेरिमनी में साथ हाथों में हाथ लिए एंट्री लिया. उनके एक साथ नज़र आने से लोगों के बीच फैले अफवाओ का सैलाब ख़तम हो गया. वहीं पापाराज़ी ने भी इस कपल की ढेरों तस्वीरें लीं. तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रहे है. उनकी जोड़ी को लोग बेहद पसंद करते है. फैंस ने अपने पेज पर जमकर उनकी तस्वीरों को शेयर किया.
कैसा था उनका लुक?
राकेश और बापट जब भी एक साथ नज़र आते है, फैंस की आंखे उनसे हटती नहीं है. BIG BOSS OTT से हुए इनके प्यार का सफर किसी से छुपा नहीं है. इनकी केमिस्ट्री इस स्टार स्टडेड इवेंट में भी देखने को मिली जब दोनों एक दूसरे की आंखों में आंखें डालकर एक-दूजे को निहारते दिखाई दिए. दोनों ने मुस्कुराते हुए रेड कार्पेट पर एंट्री ली. शमिता शेट्टी ने जहां ब्लैक आउटफिट और हाई हील्स पहन रखी थीं वहीं राकेश बापट ने भी उनके साथ मैचिंग ब्लैक आउटफिट कैरी किया था. शमिता ने साथ में एक छोटा बैग कैरी किया हुआ था और अपने बालों को खुला रखा था.
फैंस ने कहा- किसी की नज़र न लगे
कमेंट सेक्शन की बात करें तो वीडियो पर फैंस का रिएक्शन काफी जोरदार रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ये दोनों साथ में बहुत शानदार लग रहे हैं. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि किसी की नजर ना लगे. एक यूजर ने जहां उन्हें एडोरेबल साशा लिखा है तो किसी ने उन्हें दोनों साथ में बहुत शानदार लग रहे हैं. एक यूजर ने तो दोनों की जोड़ी सलामत रहने की दुआ भी कर डाली है.
तस्वीर शेयर कर क्या की अपील ?
बता दें कि पिछले दिनों ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि राकेश बापट और शमिता शेट्टी का तलाक हो गया है. शमिता शेट्टी ने एक अपनी और राकेश की साथ में एक तस्वीर शेयर करते हुए इन अफवाहों का खंडन किया था और कहा कि हम आपसे अपील करते हैं कि हमारा रिश्ता खत्म होने के बारे में आ रही इस तरह की अफवाहों पर यकीन नहीं करें. इस सब में कोई सच्चाई नहीं है.