रांची : रांचीवासियों को अगले पांच दिनों गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. तेज धूप के साथ उमस भी बढ़ेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सात अप्रैल से बादल छाने की संभावना है. इसके साथ ही बूंदाबांदी भी हो सकती है. ये बदलाव बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के कारण होगा. इस दौरान रांची के उच्चतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी लगातार जारी रहेगी.
शुक्रवार को रांची का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अगले चार दिनों में न्यूनतम और उच्चतम तापमान में 2-2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी के आसार हैं.
मौसम विभाग के द्वारा जारी अगले 15 दिनों के मौसम पूवार्नुमान में बताया गया है कि अप्रैल से दूसरे सप्ताह में लोगों को तेज गर्मी का समाना करना पड़ेगा. वहीं, इस बीच एक से दो दिन राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं, पिछले कल राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान जमशेदपुर का दर्ज किया गया. यहां का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान बोकारो का 17.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
गौरी रानी की रिपोर्ट