अमित कौशिक, चकाई
जमुई: जिले के चकाई प्रखंड के पेटरपहाड़ी पंचायत के मुखिया द्वारा बुधवार को मास्क बांटा गया। मुखिया गंगिया देवी व मुखिया प्रतिनिधि गोपी साह ने अपने पंचायत में मास्क, साबुन वितरित करने के साथ ही ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव करवाया।
उन्होंने यह भरोसा दिलवाया कि पंचायत का हर नागरिक सुरक्षित रहे, स्वस्थ रहें। इसको लेकर कार्य किया जा रहा है। इस महामारी में ग्रामीणों के लिए और आवश्यकता होगी, जिसके लिए हर संभव सहायता की जायेगी। मुखिया ने ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि लोग दूरी बनाकर अपना अपना काम करें तथा हाथ को बार-बार साबुन धोएं। उसके बाद ही खाना खाएं।