‘The HD News’ हर खबर को प्रमुखता से दिखाता है. हम राजनीतिक खबरों के साथ-साथ जनहित के मुद्दों को भी उठाते रहते है. इसी क्रम में हमने 21/12/2021 को किन्नरों की मौत की खबर को भी सबसे पहले उठाया और प्रमुखता से दिखाया. उसके बाद पटना के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भी इस मुद्दे को गंभीरता से दिखाया गया. जब हमने इस खबर को गंभीरता से दिखाया और चलाया तो पटना पुलिस की आंखे खुली और 48 घंटे के अंदर ही किन्नरों के कातिल को शिकंजे में ले लिया. इस खबर को The HD News ने सही ढंग से दिखाया और चलाया.
परिणाम स्वरूप जो दर्शकों ने हमें भरपूर प्यार दिया वह अतुलनीय है. यह खबर बिहार, झारखंड ही नहीं देश के अन्य राज्यों के डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इतिहास गढ़ रहा है. क्योंकि पिछले सिर्फ दो दिनों में इस वीडियो को 26 मीलियन लोगों के द्वारा देखा गया है. इस वीडियो को देखने के लिए व हमारे चैनल The HD News पर विश्वास बनाए रखने के लिए आप सभी दर्शकों को बधाई और शुभकामनाएं. आप सभी ऐसे ही हमें प्रोत्साहित करते रहिये, आपका प्यार और सहयोग हम सबको हिम्मत देता है. The HD News आप दर्शकों के सहयोग से ऐसे ही नए कीर्तिमान रचता रहेगा.
