PATNA : पटना में अपराधियों और स्नेचरों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम जमीन पर उतरता नहीं दिख रहा है। वहीं तमाम कोशिशों के बावजूद अपराधी सक्रीय है। जिसका नजारा बुधवार की रात्रि 8 बजे देखने को मिली। आपको बता दें कि कुछ युवा बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत रिलाइंस ट्रेंड में शॉपिंग करने गए थे। शॉपिंग करने के बाद टोटो से बोरिंग रोड की तरफ जाने के लिए सवार हुए।
जैसे ही टोटो आगे बढ़ी एक बाइक पर सवार अपराधी टोटो के समीप आकर पलक झपकते ही उनके हाथों से शापिंग बैग झपटकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार टोटो की अगली सीट पर बैठे अनीश ने एक बाइक सवार की मदद से अपराधी का पीछा भी किया। लेकिन अपराधी पंचमुखी मंदिर के समीप एक गली में घुस कर फरार हो गया। वहीं अनीश ने बताया कि उक्त शॉपिंग बैग में 45 सौ रुपये के कपडे थे।
घटना के बाद उन युवकों ने बोरिंग रोड चौराहा पर मौजूद डायल 112 को घटना की सूचना दी। साथ ही अनीश ने बताया कि जिस बैग को लेकर बाइक सवार अपराधी लेकर भाग वह सामान एक महिला पुलिस कर्मी संध्या की है। जो पुलिस ट्रेनिंग में जाने वाली है। हालांकि इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष बुद्धा कॉलोनी निहार भूषण ने बताया कि ,घटना के बारे में किसी तरह की सूचना या लिखित जानकारी थाना को नही मिली है। अगर ऐसी जानकारी मिलती है तो कार्रवाई की जायेगी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट