द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. फुलवारीशरीफ के मित्र मंडल कॉलोनी में चार-पांच की संख्या में आए अपराधियों ने डॉक्टर पर जमकर गोलीबारी की. गोलीबारी में डॉक्टर बुरी तरह से घायल हो गए. किसी तरह भागकर डॉक्टर ने अपनी जान बचाई. गोलीबारी से एक गोली डॉक्टर के बाएं बांह में लगी और वह घायल हो गए.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मित्र मंडल कॉलोनी में दंत चिकित्सक व जदयू नेता नेता डॉ. धर्मेंद्र चंद्रवंशी अपने कुछ मित्रों के साथ कॉलोनी स्थित अपने जमीन विवाद पर बाउंड्री को देखने गए थे. इसी क्रम में लगभग पांच की संख्या में आए अपराधियों ने उन पर शुरू फायरिंग कर दी. जान बचाने के लिए डॉक्टर ने अपनी गाड़ी की तरह भागे. इस बीच एक गोली उनके बाएं बांह में लगी वह घायल हो गए. गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हुए. इस बीच मौके का फायदा उठाते हुए अपराधी पिस्तौल लहराते हुए वहां से भाग निकले.
डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि छठ पूजा के समय वे अपने ससुराल पूर्णिया गए थे. इसी बीच स्थानीय लोगों ने विवादित जमीन पर बाउंड्री वॉल खड़ा कर दिया. डॉक्टर ने इसकी सूचना फुलवारीशरीफ थाना को दी. गुरुवार को जब वे बाउंड्री के पास पहुंचे तो पूर्व से घात लगाए कुछ अपराधियों ने उन पर गोलियां चलने शुरू कर दी. एक गोली उनके बाएं बांह में लगी. फुलवारीशरीफ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
कुम्हरार विधानसभा से लड़ चुके हैं चुनाव
बताया जाता है कि डॉ. धर्मेंद्र लंबे समय से राजद के कार्यकर्ता रहे हैं. पार्टी ने उन्हें मौका दिया और 2020 में आरजेडी के टिकट पर वे कुम्हरार विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़े. चुनाव हारने के बाद वे 6 नवंबर 2021 को जदयू में आ गए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट