PATNA: राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है। बैंक से पैसा निकासी कर घर लौट रही महिला से बाइक सवार दो आपराधियों ने रूपयों से भरा बैग झपट कर फरार हो गए।
घटना भी ऐसी की महिला के हाथ में पर्स का हैंडिल हाथ में रह गया और झपट मार पूरा पर्स ले उड़ा। महिला ने पर्स को जोड़ से पकड़ने की कोशिस की मगर पर्स को नहीं बचा पाई।
घटना शुक्रवार की सुबह 11 बजे की है। जानकारी के अनुसार महिला इन्द्रपुरी की रहनी वाली है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही राजीव नगर थाने की पुलिस जांच में जुटी घटना को अंजाम देने के बाइक सवार अपराधी ए एन कॉलेज के पास छीना हुआ मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया है।
फिलहाल पटना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। सीसीटीवी के जरिए अपराधियों की तालाश कर रही है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट ।