द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश संपूर्ण लॉकडाउन है. 14 अप्रैल को पूरा देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन के कारण हजारों लोग फंसे हुए है. संसाधन बंद होने से मुश्किलें और बढ़ गई हैं. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

लॉकडाउन के कारण जो जहां है उन्हें वहीं रहने को कहा गया है. एक तरफ जहां बाहर प्रदेशों में बिहारी प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में फंस गए हैं, वहीं बिहार आने वाले भी कई ऐसे यात्री हैं जो अपने प्रदेश वापस नहीं लौट पा रहे हैं.

बता दें कि सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था श्री पटना साहिब में है जो पंजाब वापस लौटना चाहता है, लेकिन उन्हें वापस जाने के लिए सरकार से अनुमति नहीं मिली है. ऐसे में केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने सीएम नीतीश कुमार से उन्हें यात्रा करने की अनुमति देने की अपील की है.


केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, मैं बिहार के सीएम नीतीश कुमार से आग्रह करती हूं कि वे प्रशासन को निर्देश दें कि श्री पटना साहिब में फंसे सिख श्रद्धालुओं को पंजाब वापस आने के लिए परमिशन दें. श्रद्धालुओं ने एक बस की व्यवस्था की है, लेकिन यात्रा के लिए अनुमति की आवश्यकता है.

