पटना: शुक्रवार को राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सिखों के 10वें गुरू एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरू गोबिन्द सिंह जी के 357वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब जाकर मत्था टेका। उन्होंने गुरूद्वारा बाललीला मैनी संगत जाकर भी मत्था टेका। गुरूद्वारा श्री हरिमंदिर जी प्रबंधक कमिटी के सदस्यों द्वारा राज्यपाल को तलवार, सरोपा एवं प्रतीक चिह्न भेंट किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज का समस्त व्यक्तित्व एवं कृतित्व संघर्ष, समर्पण, त्याग, बलिदान और मानवता की सेवा की अनूठी गाथा है। उनके महान व्यक्तित्व और चिन्तन में धर्म, संस्कृति और स्वदेश की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार को न्योछावर करने का अन्यतम उदाहरण सम्मिलित है तथा विदेशी आक्रमणकारियों के भय से त्रस्त भारतीय समाज में जागृति लाने का प्रणम्य प्रयास समाहित है। राज्यपाल ने कहा कि तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब पहुँचकर वह अपने को अत्यन्त सौभाग्यशाली मानते हैं।