PATNA: बिहार में सूखे नशे पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रशासन मुस्तैद नजर आती है। इसी कड़ी में रेल पुलिस ने गया रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में चरस के साथ तस्करों को पकड़ा है। इनके पास से 2 किलो 800 ग्राम चरस की बरामदी हुई है। जिसकी कीमत 2.5लाख रुपये बताया जा रहा है। रेल पुलिस ने इन 4 तस्करों को रेल खंड के सर्कुलेटिंग एरिया से पकड़ा है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान सरजुग कुमार, बबलू कुमार और विजेंद्र कुमार के रूप में हुई है। इसके अतिरिक्त एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। इनके पास से 2।8 किलो चरस, 4500 रुपए नकदी, 4 मोबाइल बरामद हुआ है। आरोपियों का सरगना यूपी मूल का है। ये लोग झारखंड के चतरा से मादक पदार्थ उठाते थे। बाद में उसे रेल से पंजाब सहित अन्य जगहों पर ले जाते थे।
रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और आरोपियों को धर दबोचा। रेल एसपी ने बताया कि इनके पूरे नेक्सस को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है। साथ ही रेल के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की इस कार्रवाई से बड़ी सफलता मिली है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट