PATNA : मौसम ने ली करवट होली में रंग में भंग डालने के लिए मौसम ने दिया दस्तक ,लेकिन पटना के राजा बाजार में युवाओं ने हिंदी गाने से लेकर भोजपुरी गाने थिरकते हुए नजर आए। साथ ही युवाओं का कहना है कि ,कोई दिक्कत नहीं है ,कुर्ता फार होली होकर रहेगा। बता दें युवाओं का कहना है कि , ,होली में इंजॉय करेंगे, मस्ती करेंगे लेकिन हुड़दंग नहीं करेंगे।
आपको बता दें कि , राजधानी की सड़कों पर इसका असर भी दिख रहा है। बाइपास पर लड़कों की टीम कुर्ता फाड़ होली खेलते हुए दिखी। एक-दूसरे को सभी ने रंग लगाया और फिर इसके बाद किसी की शर्ट तो किसी की टी शर्ट फाड़ दी गई.साथ ही बड़े लोगों के साथ ही छोटे बच्चे भी होली पर मस्ती करते हुए दिखे। एक दूसरे को रंगों की बौछार करते हुए मिले।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट