BANKA: बांका के अमरपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गुरुवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शहर के चंसार पोखर का आधारशिला रखा । चंसार पोखर का जीर्णोद्धार कार्य लघु जल संसाधन विभाग द्वारा दो करोड़ 23 लाख रूपया की लागत से निर्माण किया जायेगा । जिसमें चंसार पोखर का दस फीट गहरा करने तथा सिढी घाट का निर्माण, पोखर के तटबंध का सुंदरीकरण सहित अन्य कार्य किया जायेगा ।
बतातें चलें कि चंसार पोखर के सुंदरीकरण की मांग काफी लंबे दिनों से की जा रही थी । लगभग एक वर्ष पूर्व तत्कालीन डीएम द्वारा चंसार पोखर के सुंदरीकरण को लेकर दो पैडल नौका मुहैया कराया था । लेकिन नपं द्वारा उचित रखरखाव एवं कुव्यवस्था के कारण एक पखबारा के अंदर बंद करना पड़ा है । शहर में एक भी पार्क नहीं होने से बाजारवासी सहित छोटे-छोटे बच्चो को शाम के समय घुमना -फिरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था ।
ऐसे में चंसार पोखर के जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण के बाद यहां के लोगों को काफी सहूलियत होगी । समाजसेवी प्रशांत कापरी ने कहा कि चंसार पोखर का सुंदरीकरण की मांग काफी दिनों से थी । जिसे देखते हुए सूबे के लघु जल संसाधन मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक जयंत राज कुशवाहा ने चंसार पोखर के जीर्णोद्धार कार्य के प्रति संवेदनशीलता के कारण आधारशिला का कार्य संभव हो पाया ।
चंसार पोखर के जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण के बाद यहां रोजगार के अवसर भी खुलेंगे । भदरिया पुरातात्विक स्थल, सुप्रसिद्ध ज्येष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर, फतेहपुर कुंआरी काली स्थान पर अन्य जिले के लोग आते रहते है । ऐसे में चंसार पोखर के जीर्णोद्धार के बाद पर्यटक की भी आने की संभावना बढ जायेगी । इस अवसर पर प्रदीप कुमार साह पप्पू, मनीष कुमार, सुब्बु भगत पंकज दास, जनार्दन मांझी, शंकर महतो, नवीन बैद्य, गणेश लाल दास, राजेश कुशवाहा, ,निरंजन चौधरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट