नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (आईपीएल) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 19 सितंबर से आईपीएल यूएई के मैदान पर धूम मचाने के लिए तैयार है. फ्रेंचाइजियां अपने खिलाड़ियों को लेकर तैयारियों में जुटी हैं. फ्रेंचाइजियों ने ने पिछले साल हुए नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया था. कोलकाता में हुई नीलामी में 12 देशों के 338 खिलाड़ियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. इन 338 खिलाड़ियों में से सिर्फ 73 खिलाड़ियों पर ही बोली लगी थी. आईपीएल 2020 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस बने.
पैट कमिंस (15.50 करोड़)
आईपीएल 2020 के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने बड़ा दांव लगाते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर भारी बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया. दो करोड़ बेस प्राइस वाले कमिंस पर केकेआर ने 15 करोड़ 50 लाख की बड़ी बोली लगाकर खरीदा है. कमिंस तीन साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं. अब तक खेले 16 मैचों में वह 17 विकेट ले चुके हैं. कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. इस लीग में सबसे महंगा बिकने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है. उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ में खरीदा था.
ग्लेन मैक्सवेल (10.75 करोड़)
गुरुवार को हुई नीलामी में मैक्सवेल को पंजाब ने 10 करोड़ और 75 लाख रुपये में फिर से अपनी टीम में शामिल किया. नीलामी से पहले पंजाब ने उन्हें रिलीज किया था लेकिन नीलामी में एक बार फिर से उनपर दांव लगाया. दो करोड़ के बेस प्राइस वाले मैक्सवेल का अब तक का आईपीएल करियर शानदार रहा है और उन्होंने अब तक खेले गए 69 मैचों में 22 की औसत और 161 की स्ट्राइक रेट से 1397 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने दस अर्धशतक भी जड़े हैं. मैक्सवेल ने गेंदबाजी में भी अभी तक 16 विकेट चटकाए हैं. मैक्सवेल अब तक 91 छक्के लगा चुके हैं.
क्रिस मॉरिस (10.00 करोड़)
दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने खरीदा. 1.5 करोड़ बेस प्राइस वाले आरसीबी ने मॉरिश पर 10 करोड़ की बोली लगाई. पिछले सीजन में मॉरिस दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मैदान पर उतरे थे. आरसीबी से पहले मॉरिस आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं.
शेल्डन कॉट्रेल (8.50 करोड़)
विकेट चटकाने के बाद शैल्यूट करने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल को आईपीएल 2020 की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.50 करोड़ में खरीदा है. पहली बार आईपीएल में भाग लेने के लिए उतर रहे कॉट्रेल के लिए पंजाब और दिल्ली के बीच काफी लंबी बोली लगी, लेकिन अंत में पंजाब की टीम ने उन्हें आठ करोड़ और 50 लाख रुपये में खरीदा.
नाथन कोल्टर नाइल (8 करोड़)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल को नीलामी में मुंबई इंडियंस ने आठ करोड़ में खरीदा है. नाथन 1 करोड़ रुपए की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे लेकिन जब उनके लिए फ्रैंचाइजी टीमों में होड़ मची तो सब हैरान रह गए. अंत में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 8 करो़ड़ रुपए में खरीदा. नाथन कूल्टर नाइल ने आईपीएल के 26 मैचों में कुल 36 विकेट लिए हैं. वे पिछले आईपीएल सीजन में नहीं खेले थे.