रांची : पूरे देश में फिर से लॉकडाउन हो गया है. देश में तीसरी बार लॉकडाउन हुआ है. चार मई से 17 मई तक लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और छात्रों के लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसकी शुरुआत सबसे पहले झारखंड से हुई. जहां तेलंगाना में फंसे लगभग 1200 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को ट्रेन देर रात हटिया स्टेशन पहुंची.
स्टेशन पर ट्रेन से उतरे सभी प्रवासी मजदूरों को मास्क और गुलाब भेंट कर स्वागत किया गया. इस ट्रेन के 24 कोच में करीब 1,176 लोगों को लिंगमपट्टी से हटिया के लिए रवाना किया गया था. यह सभी प्रवासी लॉकडाउन के कारण तेलंगाना के विभिन्न जिलों में फंसे हुए थे.
आपको बता दें कि मजदूरों का स्वागत करने के लिए खुद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन मौजूद दिखे. हटिया स्टेशन में ट्रेन से उतरने के बाद इन सभी प्रवासियों की जांच कर बसों से उनके शहर भेज दिया गया. रवानगी के समय सभी यात्रियों को भोजन पैकेट और पानी की बोतलें भी दी गई. इससे पूर्व प्रवासी यात्रियों की व्यवस्था को देखने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हटिया स्टेशन पहुंचे. उन्होंने स्टेशन में अधिकारियों से व्यवस्था का जायजा लिया.
गौरी रानी की रिपोर्ट