बिहार में एनडीए सरकार का गठन होने के बाद आज नीतीश कुमार ने कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में केवल दो प्रस्ताव पर मुहर लगी है. बिहार विधानसभा का सत्र आगामी 23 नवंबर से बुलाए जाने के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने हामी भरी है.
बिहार में एनडीए की सरकार बन चुकी है. मंगलवार को नई सरकार की पहली कैबिनेट की मीटिंग पटना मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में चल रही थी,जो खत्म हो गई है.23 नवंबर से नयी विधानसभा का पहला सत्र होगा. इसमें सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर को मनोनीत किया जायेगा जो नये विधायकों को शपथ दिलायेंगे.
सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रोटेम स्पीकर के तौर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नाम पर मुहर लग सकती है. नये विधायकों का शपथ ग्रहण होने के बाद विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा.
कैबिनेट के इस बैठक में कुल 2 एजेंडा पर मुहर लगी है. बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र पर मुहर लगी है, जो 23 नवंबर से बुलाया गया है. यह सत्र 27 नवंबर तक चलेगा. शीतकालीन सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के लिए सीएम अधिकृत किये गए हैं. आपको बता दें कि 26 नवंबर को विधान परिषद की कार्रवाही शुरू होगी. 26 नवंबर को राज्यपाल का अभिभाषण होगा.