शिव कुमार पाठक, शेखपुरा
शेखपुरा: राजस्थान के कोटा से सोमवार को विद्यार्थियों का पहला जत्था वाहन कोषांग आरडी कॉलेज में पहुंचा। बरौनी जंक्शन से बस द्वारा 20 विद्यार्थियों को लाया गया है, जिसमें से पांच लड़कियां हैं। इसमें शेखपुरा प्रखंड के आठ शेखपुर सराय के तीन, बरबीघा के सात, घाट कुसुंबा का एक और चेवाड़ा का एक विद्यार्थी शामिल है। डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी का गहन मेडिकल चेकअप किया गया। सभी छात्रों को सख्त निर्देश दिया गया कि 21 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। बाहर कदापि नहीं निकलना होगा, दूसरे लोगों से मिलना जुलना नहीं होगा, अकेले एक कमरे में रहना पड़ेगा।
विद्यार्थियों से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने पूछा कि आप लोगों ने ट्रेन पर टिकट लिया था, जिसपर उन्होंने कहा कि ट्रेन में टिकट नहीं लगा है। सभी विद्यार्थियों को उनके घरों तक वाहन के माध्यम से पहुंचाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सभी विद्यार्थियों को पानी और नाश्ता की व्यवस्था की गई थी। वाहन कोषांग के नोडल अधिकारी शशि शेखर ने बताया कि कल देर रात जो बरौनी ट्रेन द्वारा 75 विद्यार्थियों को आने की सूचना मिली है। उनके लिए बरौनी जंक्शन पर 04 बस इंतजार कर रही हैं।