PATNA: पटना कॉलेज में छात्र युवा संयुक्त मोर्चा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। जिसमें छात्रों ने बताया कि अग्निपथ की आग अभी ठंडी नहीं हुई है। 29 जून को राज्य के सभी छात्र संगठन इकट्ठा होकर बिहार विधानसभा तक आंदोलन करेंगे। छात्र पुष्पेंद्र शुक्ला ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए अच्छी नहीं है। 4 साल बाद युवा बेरोजगार हो जाएंगे।
इसीलिए अग्निपथ योजना को वापस लिया जाना चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि हमारे साथियों को झूठे मुकदमे उग्र आंदोलन में फंसा कर गिरफ्तार किया गया है। उन्हें भी रिहा सरकार करें। हजारों की संख्या में छात्र उतरेंगे और बिहार विधान सभा की गोलबंदी करेंगे।
सभी छात्र संगठन 29 जून को एक साथ आएंगे, समय और स्थान एक दिन पहले संगठन द्वारा बताया जाएगा।आपको बता दें कि आज से पांच दिनों का मॉनसून सत्र चल रहा है। सत्र के दौरान आंदोलनकारी ने पीसी कर सरकार को चेतावनी दी है।
केन्द्र सरकार अग्निपथ योजना को लेकर अपने बयान में अडिग है। विज्ञप्ति जारी कर स्कीम के तहत जल्द भर्ती करने की योजना भी तैयार कर चूकी है। ऐसे में सरकार और छात्रों के बीच योजना को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। विपक्ष छात्र संगठनों के साथ है।
पटना से संवाददाता प्रिया की रिपोर्ट