नंदन निराला, जमुई
जमुई: जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र से गन फैक्ट्री पुलिस ने उद्भेदन किया है। बता दें कि चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बोथा गांव के एक घर से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। गुरुवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अभियान सुधांशू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि बोथा गांव मे मिनी गन फैक्ट्री चल रही है। सूचना के आधार पर डीएसपी भास्कर रंजन के देख रेख में एक टीम को गठित किया गया।
टीम में शामिल सीआरपीएफ 215 एफ के कैम्प कमांडर शांतनु कुमार, टू सी टू लालन कुमार औऱ चरकापत्थर थाना प्रभारी शम्भू शर्मा थे। टीम ने गुरुवार को बोथा गांव के नसीम मियां के घर में छापेमारी की, जिसमें दो मस्केट, सात बोरेल ओर बंदूक बनने की हथौड़ी, छेनी, आरी, कटर ओर लोहे के बने बहुत सारे औजार भी मिले। उन्होंने बताया कि नसीम मियां पूछताछ में बताया कि वह मुंगेर से सीख कर आया था औऱ अपने घर में करीब 2004 से ही गन बनाता था। उसने यह भी बताया कि लोकल में ही बंदूक की ब्रिक्री करता था। लॉक डाउन में बेटा बाहर से आया थो तो बेटा को भी बंदूक बनाना सीखा रहा था।