PATNA : बड़ी खबर कदम कुआं थाना क्षेत्र से आ रही है। जिसे सुनते ही आपका दिल दहल जाएगा। दरसरल बीते 26 अप्रैल को काजीपुर रोड नंबर 2 का ढाई माह की बच्ची की हत्या कर डालडा के डिब्बे में छुपाने का मामला सामने आया था। जिसका पटना पुलिस ने शुक्रवार की रात उद्भेदन कर दिया है। आपको बता दें कि ,नैंसी नाम की ढाई माह की बच्ची का अपने ही पिता भरत यादव ने गला घोट कर मासूम बच्ची को मार डाला।
दरअसल बच्ची के दिल में छेद होने के कारण उसकी बीमारी पर काफी खर्च हो रहा था। जिसके कारण पिता को काफी जगह से कर्ज लेना पड़ गया था। वहीं बच्ची से आखिरकार परेशान होकर पिता ने अपने ही मासूम बच्ची का कत्ल कर डाला। साथ ही किचन में रखें वनस्पति के डिब्बे में बंद कर दिया था ताकि रात होने पर उसे ठिकाना लगा सके।
वहीं इस मामले के बारे में कदम कुआं थाना प्रभारी विमलेद़ु कुमार ने बताया कि, भरत यादव ने जुर्म कबूल लिया है। पिता ने अपनी बच्ची का गला घुटने के बाद कदम कुआं थाना में उसकी गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था। लेकिन उसे यह नहीं पता था की पुलिस घर में भी खोजबीन करेगी। पिता कभी अपने ही बच्ची के साथ ऐसा कर सकता है यह सुनकर आस – पास लोगों में डर बैठ गया है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट