द एचडी न्यूज डेस्क : आरा में अभी-अभी चरपोखरी थाना क्षेत्र के इटौर गांव में एक हादसा हो गया. जिसमें बिजली के करंट से बाप-बेटे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब खेत में दोनों पटवन कर रहे थे. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है.
बताया जा रहा है कि सब्जी के खेत में पटवन करने के दौरान ये हादसा हुआ है. दोनों पिता-पुत्र सब्जी के खेत में सिंचा कर रहे थे. इसी दौरान बिजली के करंट की चपेट में गए. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. करंट से मौत की खबर गांव में आग की तरह फैली तो मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.