PATNA: खुशी के उत्सव के बाद किन्नर शौक से उस परिवार के बीच नाचती गाती हुई दुआएं देती है। इसके बदले रकम भी लेती है। कभी कभी तो मुंह मांगी रकम भी मिल जाती है। ऐसे में बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी के घर आज किन्नरों का जमाबड़ा लगा।
किन्नरों को पता था कि हाल ही में उनके बेटे की शादी बड़ी ही धूम धाम से हुई थी। मौके की नजाकत को देखते हुए मंत्री के आवास पहुंचे। मगर दो-तीन बार आने जाने के बाबजूद आवास से यह कहकर टाल दिया जाता था कि घर में न वर है न वधू बाद में आना।
इस बार भी किन्नरों का समूह मंत्रीजी के आवास पर पहुंचा और जिद पर अड़ गया कि मुंह मांगी रकम लेकर जाएंगे। मंत्री के आवास से किन्नरों को सिर्फ आम खाने को मिला जिससे नाराज होकर तमाम किन्नरों ने गाते हुए विरोध जाताया और चेतावनी दी कि बिहार ही नहीं पूरे देश भर से किन्नरों का समूह आएगा और मंत्री विजय चौधरी के आवास का घेराव करेगा।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट