द एचडी न्यूज डेस्क : झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए एक रूम दिया गया है. जिसके बाद से ही सियासी गलियारों में गर्मी आ गई है. झारखंड विधानसभा में मॉनसून सत्र चल रहा है. विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों पर लाठीचार्ज भी किया गया है. सदन के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया है. बीजेपी के सांसद से लेकर विधायक सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करते दिखाई दिए हैं. कई बड़े नेता धरना पर भी बैठ गए हैं.
इस बीच झारखंड विधानसभा में लगातार विपक्षी दल हंगामा कर रहे हैं. अब उसकी गूंज बिहार में भी गूंजने लगी है. तमाम विपक्षी दल और तमाम सत्ता पक्ष के विधायक बिहार विधानसभा में भी हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए रूम देने की मांग करने लगे हैं. मंगलवार को जिस तरह से भाजपा के विधायक हरि भूषण ठाकुर ने मांग की है कि बिहार विधानसभा में भी एक कमरा हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए दिया जाए. उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर हम सीएम नीतीश कुमार से बात करेंगे.
जब इस बात को लेकर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा पूरा का पूरा मंदिर है यहां पर सभी लोगों को पूजा-पाठ करने की आजादी है. वह कहीं भी पूजा पाठ कर सकते हैं, नमाज अदा कर सकते है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सदानंद सिंह के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने का मौका था. इस मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने पत्रकारों से कहा कि एक युग का अंत हो गया. सदानंद सिंह नौ बार सदन के सम्मानित सदस्य रहे और नए लोगों को उत्साह देने का काम उन्होंने किया. लेकिन आज उनका देहांत हो गया. उसको लेकर हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं.
पत्रकारों ने झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए रूम देने के फैसले पर सवाल किया. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में कोई रोक-टोक नहीं है. हमें भी मन करेगा तो हम जहां बैठे हैं वहीं पर जाप शुरू कर सकते हैं. कोई अलग से व्यवस्था करने की जरूरत नहीं है. बिहार विधानसभा में भी तमाम तरह की पूजा होती है. सरस्वती पूजा और विश्वकर्मा पूजा जैसी कई सारी पूजा का आयोजन यहां होता रहता है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट