बोकारो: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पेटरवार (तेनुघाट) में पढ़ाई कर रही नाबालिक छात्रा के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। छात्रा का कहना है कि नावाडीह प्रखंड के सारूबेड़ा ग्राम निवासी उगन गंझू उसे स्कूल से बाहर ले गया और कई दिनों तक शारीरिक शोषण किया। इससे वह गर्भवती हो गई। छात्रा को 8 माह का गर्भ है।
इस मामले में खरवार भोक्ता समाज विकास संघ के सचिव भोला भोक्ता ने उपायुक्त को पत्र देकर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है। छात्रा ने सत्र 2019- 20 में 10वीं क्लास की परीक्षा दी थी। जिसमें वह फेल हो गई। मार्च 2020 में परीक्षा देने के बाद घर आ गई। पांच जुलाई को जब उसकी तबीयत खराब हो गयी तो पता चला कि वह आठ माह की गर्भवती है।
नाबालिग के माता-पिता ने खरवार भोक्ता समाज विकास संघ को इस घटना की जानकारी दी। लेकिन, गांव के चौकीदार ने मामले को रफा-दफा करने के लिए युवक को बुलाया। जिसका विरोध समाज ने किया। चौकीदार ने लड़की को लड़का के साथ उसके घर भेज दिया। संघ ने शिक्षा मंत्री, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक बोकारो, पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद व थाना प्रभारी पेटरवार को आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मामला प्रकाश में आने के बाद सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो तेनुघाट स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जाकर उक्त मामले का संज्ञान लिया। मंत्री ने कहा कि विद्यालय में नियमानुसार छात्राओं का मेडिकल जांच नहीं किया जाता था। साथ उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश देते हुए आरोपी वार्डन पर उचित कार्रवाई करने को कहा।
राकेश शर्मा की रिपोर्ट