PATNA: स्वामी सहजानन्द जयंती पर पटना में “किसान-मजदूर समागम” का आयोजन किया गया. इस मौके पर देश के गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए। समागम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती ने जो सपना देखा था उसे सिर्फ और सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही पूरा कर सकते हैं.
अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं सहजानंद सरस्वती की जयंती के उपलक्ष में पटना आया हूं. उनको प्रणाम करने और उनके सपने को फिर से हर किसान-मजदूर तक पहुंचाने को लेकर पहुंचा हूं. किसान नेता ने जमींदारी प्रथा का विरोध किया, जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर देशभर के किसानों को एकत्रित करने का काम किया.
बिहार को अपनी कर्मभूमि बनाकर अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़ी. गरीबों को एकत्रित कर जमीदारी प्रथा का विरोध किया. उसी बिहार की आज क्या हालत है. आज बिहार के अंदर नीतीश बाबू केवल और केवल प्रधानमंत्री बनने के लिए सोनिया जी की शरण में जाकर बैठ गए हैं.
जिस नीतीश बाबू ने उस वक्त जनता पार्टी छोड़ी थी, क्योंकि उन्हें लालू जी की जातिवादी राजनीति और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़नी थी. वही नीतीश बाबू आज फिर से प्रधानमंत्री के मोह में लालू की गोद में जाकर बैठ गए हैं.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट