PATNA: बिहार के वैशाली से आज एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की पुष्टि द एचडी न्यूज नहीं करता। लेकिन वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक पिता अपनी बेटी को कंधे पर लादकर वैशाली के सरकारी अस्पताल से बाहर निकल रहा है। इस वीडियो के माध्यम से यह भी बताया जा रहा था कि “शव ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिली, बेटी को गोद में लेकर भटकता रहा पिता ” जिसे कई न्यूज चैनल पर प्रसारित भी किया गया।
इस वायरल वीडियो के देखकर स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने एक्शन लेते हुए वैशाली के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया। नोटिस जारी करने के बाद वैशाली के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने लिखित जबाव देते हुए वायरल वीडियो के भ्रामक करार दिया है। जारी पत्र के मुताबिक लिखा है कि
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हाजीपुर, वैशाली द्वारा जारी पत्र:-———यह खबर कि “शव ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिली, बेटी को गोद में लेकर भटकता रहा पिता” भ्रामक है। बच्ची brought dead थी, डॉक्टर ने शव ले जाने के लिए शव वाहन देना चाहा लेकिन मृतक के पिता ने कहा कि उसे साँप ने काटा है, वह मृत नहीं। वह एम्बुलेंस लेकर मुज़फ़्फ़रपुर जाकर झाड़-फूंक से मृत बेटी का इलाज कराना चाहते थे।
द एचडी न्यूज के लिए डेस्क की रिपोर्ट