PATNA – राजधानी पटना में एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक मासूम की जान ले ली। मामला बुद्धा कॉलोनी के बांस घाट थाना क्षेत्र के पास का है। झोलाछाप डॉक्टर की क्लिनिक का नाम जर्राहि क्लीनिक है। बताया जाता है की बांस घाट के पास की रहने वाली दुलारी देवी के 8 साल के बेटे रोहित की झोलाछाप डॉक्टर के वजह से हो गई। दुलारी देवी ने बताया कि वह अपने छोटे बेटे बैजू का इलाज कराने जरा ही क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर फजल इमाम के पास गए थे। डॉक्टर ने उनके बड़े बेटे को भी इंजेक्शन दे दिया। इसके कुछ देर बाद ही रोहित की तबीयत बिगड़ने लगी और थोड़े देर के बाद रोहित की मौत हो गई।
बुद्धा कॉलोनी थाना पहुंचा मां ने बताया कि अपने छोटे बेटे को खासी की इलाज कराने गई थी। वो अपने बड़े बेटे को भी अपने साथ लेकर डॉक्टर के क्लीनिक ले गई थी। छोटे बेटे का इलाज करने के बजाय बड़े बेटे को ही डॉक्टर साहब ने इंजेक्शन लगा दिया और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। थोड़ी देर देखते हैं देखते बड़े बेटे की मौत हो गई। यह मामला बुद्धा कॉलोनी थाना पहुंचा ,पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट