मधुबनी : जिला के जयनगर में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. कमलानदी के दोनों ओर डूबकिया लेने को श्रद्धालुओं की भीड़ तो सड़क के दोनों ओर दो किमी में लगे तम्बू नगर का रूप धारण कर लिया था. टायर गाड़ी, टैक्टर, आटो और बाइक आदि से यहा लोग पहुंचे थे. पारंपरिक भोजन सामग्री की दुकानें सजी थी.

मुख्य चौक पर आकर्षक पंडाल में मां कमला सहित कई अन्य देवी-देवताओं के प्रतिमा प्रतिष्ठापित थे. कार्तिक पूर्णिमा मेला सह समिति इसी पंडाल से मेला का संचालन कर रहे थे. मेला मे तकरीबन एक दर्जन साधु जगह-जगह अपना आसन्न जमाए दिखे. दूरदराज से भगतै करते भगत की दर्जनों टोल यहा स्नान, पूजा अर्चना व तंत्र विद्या की सिद्धि के लिए आए थे.

कमला नदी पुल पर कमिटी के लोगों के द्वारा श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने की विशेष व्यवस्था की गई थी. वहीं कमला पुल के पर्णकुटी मंदिर परिसर में कमिटी के लोगों ने विधि विधान से मा कमला की पूजा अर्चना की.
पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट