BUXAR : UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट काफी इंतजार के बाद फाइनल घोषित कर दिया है। ऐसे में आपको बता दें कि दूसरे नंबर पर बिहार के बक्सर की गरिमा ने टॉप किया है। जिसके बाद से बिहार में खुशियों की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार गरिमा के पिता 4 साल पहले निधन कर चुके है। लेकिन गरिमा ने कभी हर नहीं मानी ,मेहनत करती गई और आज मुकाम पर पहुंच गई।
इसके साथ ही गरिमा ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपनी माँ को दिया है। वहीं गरिमा की माँ ने बताया कि काफी मेहनत के बाद वह मुकाम हासिल की है। गरिमा के टॉपर आने के बाद उनके घर पर बधाई देने के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों की भीड़ जुट गई है। दूसरा स्थान आने से सभी घर वाले काफी खुश है। वहीं तीसरे स्थान पर उमा हरति एन , चौथा स्थान मयूर हजारिका और पांचवां स्थान गहना नव्या जेम्स ने हासिल किया।
पटना से सुरभि सिंह की रिपोर्ट