देहरादून : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. उत्तराखंड का नया सीएम मिल गया है. उत्तराखंड के देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इसी बैठक में पौड़ी गढ़वाल से बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत को सीएम चुन लिया गया है. मंगलवार को ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है. आज शाम चार बजे सीएम पद की शपथ लेंगे.
आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. वह उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, अभी बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं.
गौरतलब है कि देवभूमि उत्तराखंड में सियासत बहुत ही तेज़ी से अपना रुख बदल रही है. पार्टी विधायकों द्वारा व्यक्त की गई नाराज़गी के बाद मंगलवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद अब नए मुख्यमंत्री का ऐलान किया गया है.
रमेश पोखरियाल निशंक के समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर के बाहर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने निशंक के समर्थन में नारेबाजी की. बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होने केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी पार्टी दफ्तर पहुंचे.