द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र और राज्य कई फैसलों पर विचार कर रही है. हालांकि सरकार ने 20 अप्रैल से थोड़ी राहत दे दी है, लेकिन बावजूद इसके मरीजों कि संख्या में इजाफा हुआ है. राजधानी पटना में दुकान खोले जाने कि बात पर डीएम कुमार रवि ने अभी इसे रोक दिया है.
उन्होंने कहा है कि कोरोना मरीजों की संख्या जिस तरह बढ़ती जा रही है वह चिंता का विषय है. पटना जिस तरह से कोरोना फ्री हो गया था और फिर यहां संक्रमण का दोहराव हुआ और 26 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, इससे इस तरह की छूट देने के बारे में स्क्रीनिंग कमिटी ही फैसला लेगी.
पटना डीएम ने बताया कि अभी स्थिति यथावत ही रहेगी और चीफ सेक्रेटरी के साथ स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक के बाद इस संबंध में कोई फैसला लिया जाएगा. अगर छूट दिए जाने की बात होगी भी तो केंद्र की गाइडलाइन के साथ स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा. फिलहाल स्थिति यथावत रहेगी.