सन्नी शरद की रिपोर्ट
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने केंद्र सरकार द्वारा दो साल तक सांसद निधि स्थगित करने और एक साल तक मंत्रियों-सांसदों के वेतन से 30 प्रतिशत कटौती के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। इसके लिए मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सहित केंद्रीय कैबिनेट का आभार जताया है। इधर केंद्र सरकार की राह चलते हुए मरांडी ने अपने दो साल के विधायक निधि की राशि और एक साल तक अपने वेतन का 50 प्रतिशत राशि कोरोना से जारी जंग में देने की घोषणा कर दी है।

साथ ही मरांडी ने झारखंड के सीएम से केंद्र सरकार के इस फैसले की तर्ज पर ही इसके झारखण्ड में भी अनुपालन करने का अनुरोध किया है। मरांडी ने कहा है कि कोरोना से इस लड़ाई में मुख्यमंत्री से लेकर सभी विधायक भी एक साल तक अपने वेतन का 50 प्रतिशत राशि और दो साल के विधायक निधि की राशि कोरोना मद में हस्तांतरित करें। साथ ही सरकार अविलंब गुणा-भाग करके बताएं कि विधायकों और मंत्रियों के इस कदम से कोरोना मद में कुल कितने राजस्व की बढ़ोतरी होगी।

उन्होंने सत्तारूढ़ दल के सदस्यों से भी आग्रह किया है कि वे इस कार्य के लिए माननीय मुख्यमंत्री को राजी करें। साथ ही मरांडी ने देश के सारे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में ऐसा ही कदम उठाकर कोरोना से जारी जंग में सहभागी बनने का अनुरोध किया है। मरांडी के अनुसार यह कदम राष्ट्रहित में होगा.
