PATNA: कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के आवास पर घंटों चली कांग्रेस विधायकों की आपात बैठक खत्म हो गई। बैठक से यह कयास लग रहे थे कि कांग्रेस अपने एमएलसी उम्मीदवारों को लेकर चर्चा कर सकती है। बैठक खत्म होने के बाद इन कयासों पर कांग्रेस के नेताओं ने पूरी तरह से विराम लगा दिया। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि आगामी मॉनसून सत्र को लेकर बैठक आयोजित की गई थी।
वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एमएलसी उम्मीदवारों पर कोई चर्चा नहीं हुई है। फिलहाल पार्टी की तरफ से कोई प्रत्याशी नहीं होगा। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक सभी कांग्रेसियों की तरह सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि यह बैठक आगामी मानसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए आयोजित की गई थी।
इस बैठक में एमएलसी उम्मीदवारों पर कोई चर्चा नहीं हुई है। हमारी संख्या मात्र 19 है। विधान परिषद में उम्मीदवार के लिए 31 विधायकों का होना अनिवार्य। ऐसे में पार्टी के आलाकमान का यह आदेश आया है कि इस बार कांग्रेस अपने एमएलसी प्रत्याशी नहीं उतारेगी।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट