द एचडी न्यूज डेस्क : होलिका दहन के दिन डीजे की धुन पर ठाएं-ठाएं करना अपराधियों को महंगा पड़ा है. मामला पटना के कदमकुआं थाना इलाके का है जहां से तीन घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, 18 मार्च को होलिका दहन के दिन रंगों के त्योहार होली पर्व के मौके पर कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर इलाके में डीजे की धुन पर नाच रहे आपराधिक प्रवृति के तत्वों ने कट्टे के साथ डांस करते फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें कट्टे से गोली मिस्फायर होकर एक फायरिंग करने वाले युवक सहित एक राहगीर को जा लगी.
हालांकि गोली से घायल दोनों खतरे से बाहर है. घटना की जानकारी मिलते है कदमकुआं थाने की पुलिस ने अपराधियों को चिन्हित करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू की. जिसके उपरांत गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल तीन लोग आदित्य कुमार उर्फ रोहित, अक्षय कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ में आए अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा और एक खोखा बरामद किया गया है. फिलहाल पकड़ में आए अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. वहीं पुलिस पकड़ में आए अपराधियों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट